उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले दो लोग गिरफ्तार

Spread the love
122 Views

फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जगह परीक्षा देने आये दो लोगों को मेरठ की जानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किसी अन्य की परीक्षा में बैठकर पास कराने की एवज में करीब सवा लाख रूपये में सौदा तय हुआ था। इस सारे खेल का मास्टर माइंड शामली में संचालित कोचिंग सेंटर का संचालक है। ये दोनों उ0नि0सि0पुलिस/PC(PAC) /FSSO DIRECT RECRUTMENT वर्ष 2020,2021 की परीक्षा देने आईटीएम कालेज पांचली आये थे। शक होने पर इन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार लोगों में राहुल कुमार पुत्र कलम सिह निवासी ग्राम सहपत थाना कैराना, जनपद शामली और सुमित कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी जगनपुर कण्डेला थाना, कैराना जनपद, शामली शामिल हैं। इन लोगों को अंकुर सिंह पुत्र मैनपाल सिंह निवासी दुभर किशनपुर जनपद सहारनपुर की जगह परीक्षा देने थी।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार राहुल ने बताया कि वह और उसका साथी सुमित कुमार कैराना में TARGET कॉचिंग सैन्टर में कम्पीटिशन की कोचिंग करते है। सैन्टर को मास्टर कपिल पुत्र जयधरथ निवासी तितरवाडा थाना कैराना जिला शामली चलाता है। मास्टर कपिल नें ही उन दोनों को अंकुर सिंह पुत्र मैनपाल सिंह निवासी दुभर किशनपुर जनपद – सहारनपुर का पेपर देने के लिये कहा था। अंकुर भी कोचिंग सैन्टर में आया था। अंकुर का पेपर देने के लिये एक लाख बीस हजार रूपये देने में सौदा कपिल मास्टर द्वारा तय कराया गया था, जिसमें से बीस हजार रूपये सुमित को मिल भी गये थे बाकी एक लाख रूपये परीक्षा में पास होने के बाद देने तय हुए थे। अंकुर सिंह के प्रवेश पत्र पर चारो ने मिलकर राहुल का फोटो चस्पा कर फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किया। आज वह और सुमित अंकुर की परीक्षा देने आये थे। सुमित बाहर ही खडा रहा। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *