700 किलोमीटर तक माइलेज
नई दिल्ली। सुपर कार अब भारत में भी बनेंगी। वह भी इलेक्ट्रिक। कीमत हो सकती है करीब 88 लाख..यानी करीब एक करोड़ के आसपास। इसे बना रही है Mean Metal Motors Private Limited (MMM)। जल्द ही भारत में Azani electric supercar लॉन्च करने वाली है। इसका लुक और फीचर्स बेहद शानदार हैं। यह इलेक्ट्रिक सुपरकार भारत में लॉन्च होने पर विदेशी कंपनियों को बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि यह भारत में बनी सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसकी पावर 1000 bhp तक की हो सकती है।
यह दावा और जानकारी दी है indiacarnews ने। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 986bhp का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगा। कंपनी दावा कर रही है कि उसकी अपकमिंग सुपरकार की सबसे खास बात यह होगी कि वह महज 2 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ लेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 300kmph की होगी। एमएमएम अजानी ईवी की माइलेज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में 550 से 700 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। MMM Azani के कॉन्सेप्ट प्रोटोटाइप को अगले साल यानी 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह भारत की पहली ऐसी कंपनी होगी, जो पांच गुणा कम लागत में इलेक्ट्रिक सुपरकार भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।