BREAKING उत्तर प्रदेश खास खबर

डैमेज कंट्रोल के बीच भाजपा को चौदह बड़े झटके

Spread the love
107 Views

  • भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने की अखिलेश से मुलाकात, गठबंधन पर चर्चा
  • भाजपा के तीन विधायक दे चुके हैं इस्तीफा
  • ग्यारह विधायकों ने छोड़ा भगवे का साथ, नौ हुए साइकिल पर सवार
  • भाजपा आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की सूची

चुनाव घोषित होते ही यूपी में भाजपा सरकार के तीन मंत्री और ग्यारह विधायक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। इनमें से नौ आज सपा का दामन थाम लेंगे। स्वामी प्रसाद के सभी करीबी उनके साथ सपा में जा रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। शरद पंवार के बाद आज शिवसेना के संजय राऊत ने भी घोषणा कर दी कि अभी भाजपा विधायकों के इस्तीफों का दौर जारी रहेगा, वहीं भाजपा भी डैमेज कंट्रोल के साथ ही आज अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने भी आज अखिलेश यादव से मुलाकात कर गठबंधन की संभावनाओं को तलाश किया।

अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद दारा सिंह चौहान व धर्म सिंह सैनी यूपी कैबिनेट से मंत्रीपद से इस्तीफा दे चुके हैं। इनके अलावा इस्तीफा देने वाले विधायकों में राधा कृष्ण शर्मा,राकेश राठौड़, माधुरी वर्मा, जय चौबे, भगवती सागर, बृजेश प्रजापति, रौशन लाल वर्मा, अवतार सिंह भड़ाना, मुकेश वर्मा, विनय शाक्य, बाला प्रसाद अवस्थी शामिल हैं। भाजपा से अब तक 14 विधायक इस्तीफा दे चुके है। इनमें राकेश राठौर, जय चौबे, माधुरी वर्मा और आर के शर्मा पहले ही सपा में शामिल हो चुके है जबकि अवतार सिंह भडाना आरएलडी में शामिल हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *