डिलीवरी से एक दिन पहले मां-बेटी के साथ सुसाइड, मौत से ठीक पहले रिश्‍तेदारों को भेजी अंतिम फोटो ।।
BREAKING देश-विदेश

डिलीवरी से एक दिन पहले मां-बेटी के साथ सुसाइड, मौत से ठीक पहले रिश्‍तेदारों को भेजी अंतिम फोटो ।।

122 Views

गर्भवती महिला की अगले दिन डिलीवरी होनी थी लेकिन उससे पहले ही उसने अपनी मां और बेटी के साथ आत्‍महत्‍या कर ली. आत्‍महत्‍या करने से पहले उन्‍होंने अपनी अंति‍म फोटो खींची और रिश्‍तेदारों को भेज दी. हत्‍या का कारण यह है कि हथियारों का शौक रखने वाले पति, पत्‍नी के चरित्र पर संदेह करता था. दिल दहला देने वाला यह मामला पंजाब के तरनतारन शहर का है । दरअसल, तरनतारन के गुरु तेग बहादुर नगर में गीतिंदर कौर अपने पति राजबीर सिंह के साथ रहती थी. गीतिंदर कौर की पहले भी शादी लवप्रीत सिंह नाम के एक व्यक्ति के साथ हो चुकी थी और अपने पति के साथ अनबन रहने की वजह से तलाक हो गया था. उसके बाद राजबीर सिंह नाम का ये युवक उसकी ज़िंदगी में आया और उसे खुश रखने का वादा किया और उसके साथ शादी कर ली । गीतिंदर कौर की पहली शादी से एक लड़की भी थी जिसका नाम नूर है. राजबीर सिंह के साथ उसकी दूसरी शादी थी और 9 महीने की गर्भवती थी. शुक्रवार को उसकी डिलीवरी होनी थी मगर मां की कोख में उस बच्चे को मौत नसीब हुई । पंजाब रोडवेज में गीतिंदर कौर नौकरी करती थी और उसका पति राजबीर उसके चरित्र पर संदेह करता था और उसे दहेज के लिए परेशान करता था. इसी वजह से घर में गीतिंदर की मां प्रीतम कौर कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी के घर आई थी क्यूंकि उसके घर में बच्चा पैदा होने वाला था. उसने भी अपनी बेटी और नातिन के साथ सल्फास निगल कर आत्महत्या कर ली । गीतिंदर के पारिवारिक रिश्तेदारों का कहना है कि उसका पति उसे दहेज के लिए जहां तंग और परेशान करता था, वहीं उसकी तनख्वाह भी छीन लेता था और इसी वजह से गीतिंदर काफी परेशान थी. पुलिस को भी इस मामले की बहुत बार शिकायत की मगर इंसाफ न मिलने की वजह से मां-बेटी नातिन ने सल्फास निगलकर आत्महत्या कर ली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *