मुंबई। केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने वाले आपत्तिजनक बयान से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने किनारा किया है। अलबत्ता उन्होंने पूरे मामले पर मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारायण राणे के बयान का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन, मैं व्यक्तिगत तौर पर और पार्टी उनके साथ खड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि शर्जिल उस्मानी ने भारत माता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया लेकिन उसके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं हुई, लेकिन राज्य सरकार ने नारायण राणे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुंबई में शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई हिंसक झड़प पर फडणवीस ने कहा कि यह एक राज्य प्रायोजित हिंसा है। यह पुलिस ‘जिवी’ सरकार है। उन्होंने कहा कि इसकी हिन्दी में एक कहावत है- “सईयां भए कोतवाल तो डर काहे का.”