जो सरकार 100 ऑक्सीजन प्लांट भी नहीं लगा सकी, वह चाहती थी 1.37 अरब लोग अपनी नागरिकता साबित करें- ओवैसी
BREAKING राष्ट्रीय

जो सरकार 100 ऑक्सीजन प्लांट भी नहीं लगा सकी, वह चाहती थी 1.37 अरब लोग अपनी नागरिकता साबित करें- ओवैसी

Spread the love
199 Views

 

-कोरोना की चौतरफा मार के बीच विपक्ष भी हमलावर

-सरकार को प्रशसंक अनुपम खेर ने भी कटघरे में खड़ा किया

-कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग पा रहा काबू

 

नई दिल्ली। कोरोना की चौतरफा मार के बीच विपक्ष लगातार केंद्र सरकार की नीतियों पर हमलावर है। जिस तरह से देश में हालात बने हैं उसे देखते हुए फिल्मी कलाकार अनुपम खेर ने भी आज साफ कहा कि मौजूदा हालात के लिये अब सरकार को जिम्मेदार बताना आवश्यक है। वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यह कहते हुए अपनी मिसाइल दाग दी है कि “जो सरकार सौ ऑक्सीजन प्लांट भी नहीं लगा सकी वो चाहती थी कि 1.37 अरब लोग अपनी नागरिकता साबित करें.”।  ओवैसी का इशारा नागरिकता कानून (सीएए) की तरफ है। ओवैसी इस कानून का पहले दिन से ही विरोध कर रहे हैं। यह बात और है कि वह जितना विरोध करते हैं इसका सियासी लाभ भाजपा को ही मिलता है।

ओवैसी इससे पहले भी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, “मोदी ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह अभी प्रधानमंत्री बने हैं और पिछले सप्ताह से पहले उनके पास कोई शक्ति नहीं है. यह “क्लोज को-ऑर्डिनेशन” महीनों पहले हो सकता था लेकिन आज भी पूरे भारत में दवा और वैक्सीन की कमी है। उन्होंने इस संकट से निपटने के हर पहलू को उलझा दिया है.”  वहीं एक और ट्वीट में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, “हुकूमत की ना-अहली हमें क़ब्रिस्तान और शमशान में दिख रही है. हुकूमत की नाकामी मरने वालों के आहों और सिसकियों में नज़र आ रही है.”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *