BREAKING उत्तर प्रदेश

छठे चरण की 57 सीटों पर मतदान शुरू, योगी ने भी डाला वोट

Spread the love
117 Views
  • यूपी में आज हो रहा है छठे चरण का मतदान
  • 57 सीटों पर 276 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे
  • अब तक 292 सीटों पर विभिन्न चरणों में हो चुका मतदान
  • सात मार्च को होगा आखिरी चरण का मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठें फेज के लिए आज मतदान हो रहा है। आज प्रदेश के दस जिलों की 57 सीटों पर चुनाव शुरू हो गया है। इस चरण में योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सीट पर भी आज मतदान शुरु हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह सबसे पहले मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल किया। आज के इस छठे चरण में 276 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में उतरे हैं। गोरखपुर में अपना वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे। विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें।

पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में भी मतदान होगा जहां उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद समेत कई उम्मीदवार मैदान में हैं। छठे चरण में आंबेडकरनगर जिले की कटहरी विधानसभा सीट पर बसपा विधायक दल के नेता रह चुके लालजी वर्मा इस बार सपा के उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो इसी जिले की अकबरपुर विधानसभा सीट पर बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर इस बार सपा के उम्मीदवार हैं।

छठे चरण की 57 सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इस चरण में कुल 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है और आखिरी दो चरणों में क्रमश: तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होना बाकी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *