चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर लगाई रोक
116 Views
यूपी चुनाव के दौरान एग्जिट पोल के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे मीडिया पर चुनाव आयोग ने सख्त रूख अख्तियार किया है। आयोग आज अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा कि आयोग ने एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। यह रोक दस फरवरी से सात मार्च तक जारी रहेगी। इस बैन के चलते इलेक्ट्रानिक या प्रिंट मीडिया पर किसी भी प्रकार का एग्जिट पोल नहीं चलाया जायेगा। इस आदेश की अनदेखी करने पर दो साल की सजा अथवा भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।