-लगातार हो रहा है खराब मौसम
-ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं चल रही
-खराब मौसम के कारण मैराथन को रोका गया
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम चीन में बेहद खराब मौसम के कारण सौ किलोमीटर क्रॉस-कंट्री पर्वतीय मैराथन में भाग लेने वाले इक्कीस लोगों की मौत हो गई है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक गांसु प्रांत में एक पर्यटक स्थल येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट में दौड़ में भाग लेने वाले लोगों को तेज हवाओं और बर्फीली बारिश का सामना करना पड़ा। इस पर्वतीय मैराथन में कुल 172 लोगों ने भाग लिया था। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे तक मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी। मैराथन में भाग लेने वाले अन्य 151 लोगों के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से आठ को मामूली चोटें आयी हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज किया गया। दौड़ में भाग लेने वाले कुछ लोगों के लापता होने के बाद स्पर्धा रोक दी गई।