चार मई से शुरू होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं, 10 जून तक चलेंगी, 15 जुलाई तक रिजल्ट ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

चार मई से शुरू होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं, 10 जून तक चलेंगी, 15 जुलाई तक रिजल्ट ।।

Spread the love
193 Views

कोरोना काल के बीच सीबीएसई (CBSE) के लाखों छात्रों का इंतजार खत्‍म हो चुका है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर द‍िया है. इसके अनुसार कक्षा 10वीं 12वी की परीक्षाएंं 4 मई से 10 जून तक होंगी. वहीं र‍िजल्‍ट 15 जुलाई तक घोष‍ित क‍िए जाएंगे.बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्‍कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं. ऑनलाइन क्‍लासेज के जरिए बच्‍चों को पढ़ाया जा रहा है. इस बीच अटकलें लगाईं जा रही थीं कि केंद्र सरकार ऑनलाइन ही परीक्षा ले सकती है. मार्च या अप्रैल में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं. लेकिन शिक्षा मंत्री ने अपने कल के बयान में स्‍पष्‍ट कर दिया था क‍ि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी. आज ये तस्‍वीर पूरी तरह स्‍पष्‍ट हो चुकी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *