ग्राम प्रधान के गेस्ट हाउस में खूनी खेल, लाइसेंसी बंदूक से युवक की गोली मारकर हत्या ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

ग्राम प्रधान के गेस्ट हाउस में खूनी खेल, लाइसेंसी बंदूक से युवक की गोली मारकर हत्या ।।

Spread the love
143 Views

रायबरेली के हरचंदपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक से एक युवक की हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित लगभग आधा दर्जन थानों की पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला. तब कहीं जाकर ग्रामीण व परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए । दिल दहला देने वाला ये मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी खास के प्रधान लक्ष्मीकांत के गेस्ट हाउस का है. गेस्ट हाउस में दो लाइसेंसी बंदूके रखी हुई थी. बताया जा रहा है कि देर शाम राजवीर नाम के एक युवक व उसके साथी ने लाइसेंसी बंदूक से उसी गेस्ट हाउस में रहने वाले शुभम की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की खबर के बाद  गेस्ट हाउस के सामने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ को बेकाबू देख 6 थानों की पुलिस फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी मोर्चा संभाला. घंटों की मशक्कत के बाद परिजनों व ग्रामीणों को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी किया । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी खास के प्रधान लक्ष्मीकांत के यहां शुभम, राजवीर और अन्य लड़के रहते थे. जहां सुरक्षा में तैनात गार्डों की लाइसेंसी बंदूक रखी गई थी. फोटो खिंचाते समय राजवीर की बंदूक से शुभम को गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *