गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर से किसानों के तंबू उखड़ने शुरु, ड्रोन से की जा रही निगरानी ।।
दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश मेरठ आस-पास

गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर से किसानों के तंबू उखड़ने शुरु, ड्रोन से की जा रही निगरानी ।।

Spread the love
146 Views

आपको बता दे की गाजीपुर बॉर्डर पर किसान कृषि बिल के विरोध में 64 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन जारी है , लेकिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद किसानों का आंदोलन टूटने लगा है और किसानों ने अपने तंबू उखाड़ने शुरु कर दिया है । गौरतलब है कि दिल्ली में हुई हिंसा में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी आई। दिल्ली के गाजीपुर थाने में किसान नेताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए गए है।इस घटना से गाजियाबाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और किसानों ने अपने तंबू उखाड़ने शुरू कर दिए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन रात से गस्त कर रहा है मेरठ जोन के कमिश्नर एडीजी मेरठ रेंज के आईजी रात से यहां मौजूद हैं । वहीं तमाम जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी यहां मौजूद हैं। अर्ध सैनिक बल भी तैनात कर दिया गया है। इसके साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है कि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *