गाजियाबाद में अवैध हुक्का बार का पुलिस ने किया भंडाफोड़ , 13 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया. रात्रि कर्फ्यू लगने के बाद भी मनचले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं । गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित आदित्य मॉल के नजदीक चलने वाले रेस्टोरेंट से जुड़ा है. जहां कल गाजियाबाद पुलिस ने यह छापा मारा था. यह छापा पुलिस के आला अधिकारीयों की निगरानी में रात 12.30 आसपास मारा गया. यह सफल ऑपरेशन गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने किया . जिस समय पुलिस ने छापा मारा उस समय किंग कैफे रेस्टोरेंट खुला हुआ था और यहां पार्टी चल रही थी. हालांकि पूरे उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू के साथ धारा 144 लगी है. छापे के दौरान वहां लोग शराब और हुक्के में डूबे हुए थे. इस बड़ी कार्रवाई के बाद लोग सकते में हैं. कई लोग दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में इतना बड़ा नशे का अवैध कारोबार चल रहा था. पुलिस को इस अवैध काम का पता भी नहीं चला. हालांकि जिस समय उत्तर प्रदेश पुलिस ने छापा मारा नाईट कर्फ्यू शुरू हो चुका था. यह अवैध काम कई दिनों से पुलिस के नाक के नीच चल रहा था. इस कार्रवाई को करने के लिए बड़े अधिकारियों को आगे आना पड़ा, इससे इंदिरापुरम थाने की पुलिस की निष्क्रियता जाहिर होती है । इस कार्रवाई को लेकर एसपी सिटी सेकंड ने बताया पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अवैध हुक्का बार पर करवाई की है. जहां मौके से रेस्टोरेंट में अलग-अलग की शराब की बोतलें, बियर की भरी बोतलें बरामद हुई हैं. पुलिस ने इसको लेकर आगे कहा कि, कार्रवाई में ब्रांड की 17 सीलबंद शराब की बोतल और 5 खुली बोतल के अलावा 224 बीयर की बोतल, 24 पैकेट तंबाकू फ्लेवर, 4 कोकोनट कॉल पैकेट, 29 हुक्का, 35 हुक्के की पाइप, 09 चिलम, पांच हुक्के की प्लेट बरामद किया गया है । रेस्टोरेंट्स का संचालक विक्की पहलवान मौके पर नहीं मिला है. जिसको लेकर पुलिस ने कहा कि उसकी तलाश की जा रही है. गलत कार्य नही होने दिया जाएगा, मामले की वैधानिक करवाई जारी है ।।