खुलासा- किसानों पर पीछे से चढ़ाई गई थी गाड़ी, वीडियो से साफ हुआ
BREAKING उत्तर प्रदेश

खुलासा- किसानों पर पीछे से चढ़ाई गई थी गाड़ी, वीडियो से साफ हुआ

Spread the love
149 Views

बिना आदेश, एफआईआर के प्रियंका हिरासत में ?

कांग्रेस ने उठाये इस पर बड़े सवाल 

प्रियंका ने वीडियो जारी कर मोदी से कहा एक बार जरूर देखें

किसानों को कुचलने वाले अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं ?

लखीमपुर खीरी में पीछे से चढ़ाई गई है एसयूवी

किसानों को नहीं पता था कि पीछे से आ रही है मौत

डिप्टी चीफ मौर्य के सामने किया जाना था विरोध प्रदर्शन 

लखीमपुरखीरी। यूपी के लखीमपुरखीरी में ऐसा क्या हुआ जो किसान भड़क उठे, इसका एक वीडियो सामने आ गया है। इसके बाद भाजपा के चार कार्यकर्ताओं को लाठी डंडों से पीट पीटकर मार दिया गया। वीडियो में साफ दिखाया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पीछे से एसयूवी गाड़ी चढ़ा दी गई है। इसका चालक इस कद्र सत्ता के नशे में चूर था कि उसने लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे कई किसानों को अपनी गाड़ी के पहियों के नीचे रौंद डाला। चार किसानों की इससे मौत हो गयी। इस वीडियो ने संपूर्ण घटनाक्रम का रूख ही बदल दिया है। विपक्ष जहां और हमलावर हो उठा है तो सत्ता पक्ष के पास इसका कोई बचाव नजर नहीं आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि गाड़ी चलाने वाला केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा है, हालांकि जिस तेजी से वाहन आगे बढ़ा है उसकी वीडियो में यह स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। इस वीडियो के बाद भाजपा के सांसद वरुण गांधी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

(विस्तार से यह देखिये –  https://www.youtube.com/watch?v=HBaBmS2dSp8   )

राजनीतिक हलचल के बीच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया कान्क्लेव का शुभारंग करने गये हुए हैं। इस पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है कि यूपी किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है। वहीं पिछले तीस घंटे से ज्यादा हिरासत में रखी गई प्रियंका गांधी ने अपना वीडियो जारी कर पीएम मोदी को संदेश दिया है। इसमें किसानों को कार से रौंदने वाली वीडियो को देखते हुए हवाला दिया गया है कि उन्हें बिना किसी आदेश और एफआईआर के पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा गया है जबकि अन्नदाता को कुचल देने वाला व्यक्ति अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि किसानों को कार से कुचलने वालों को अभी तक गिरफ़्तार नहीं किया गया है जबकि प्रियंका गांधी को 30 घंटे से हिरासत में रखा गया है। प्रियंका का न तो अपराध बताया गया है, न ही अदालत में पेश किया गया है…क्या यही है योगी-मोदी का राम राज्य ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *