उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

खरखौदा में योगी सरकार समर्थक व विरोधी आये आमने सामने, घंटों चला ड्रामा

82 Views
  • नगर पंचायत पर ग्रामीणों ने दिया धरना
  • गृहकर वृद्धि के खिलाफ आहूत हुआ था धरना
  • भाकियू कार्यकर्ताओं ने की सरकार विरोधी नारेबाजी
  • मौजूद ग्रामीणों ने इस पर जताया विरोध
  • हंगामा बढ़ने के बीच महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप

मेरठ खरखौदा नगर पंचायत पर आज भारतीय किसान यूनियन व क्षेत्रीय ग्रामीणों के बीच खासी तनातनी हुई। हंगामे के दौरान माइक को लेकर खूब छीना झपटी हुई। भाकियू कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ही थी तो क्षेत्रीय नागरिक इसका विरोध। सरकार के समर्थन व विरोध के बीच प्रदर्शनकारी महिला की चेयरमैन पुत्र से माइक की छीना झपटी हुई। महिला ने कपड़े फाड़ने व अभद्रता करने का आरोप भी चस्पा कर दिया। बात बढ़ती इससे पहले चेयरमैन पुत्र से लोगों ने माफी मांगवा कर मामले को शांत करा दिया।

(यह भी देखिये 👇🏿 )

दरअसल, ग्रामीणों ने आज नगर पंचायत कार्यालय पर गृहकर की अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ धरना दिया था। इस बीच वहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी पहुंच गये। इसके साथ ही वहां योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गये जो वहां सरकार समर्थकों को नागवार गुजरे। चेयरमैन रमेश चंद के पुत्र होती लाल ने माइक लेते हुए ऐलान कर दिया कि धरनारत लोग व भाकियू कार्यकर्ता अपनी मांगें रखें लेकिन सरकार के खिलाफ एक शब्द न बोले। इस पर एक महिला ने माइक छीन लिया। जिस पर वहां हंगामा बढ़ गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *