कोरोना में अनाथ हुए कुल 9346 बच्चे, यूपी में सबसे ज्यादा संख्या में अनाथ हुए बच्चे ।।
उत्तर प्रदेश देश-विदेश

कोरोना में अनाथ हुए कुल 9346 बच्चे, यूपी में सबसे ज्यादा संख्या में अनाथ हुए बच्चे ।।

75 Views

एनसीपीसीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कुल 9346 ऐसे बच्चें है जो कोरोना महामारी के कारण बेसहारा और अनाथ हो गए हैं. जिसमें यूपी में ऐसे बच्चों की संख्या अधिक है , मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 29 मई तक राज्यों की ओर से प्रदान किए गए डेटा के मुताबिक 9346 ऐसे बच्चें है जिन्होंने अपने माता-पिता में से किसी एक को खो दिया है और वह अनाथ हो गये है । एनसीपीसीआर ने वकील स्वरूपमा चतुर्वेदी के जरिए दायर हलफनामे में कहा कि ऐसे सबसे ज्यादा 2110 बच्चे उत्तर प्रदेश में हैं. इसके साथ ही बिहार में 1327, केरल में 952 और मध्य प्रदेश में 712 बच्चे कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता में से किसी एक को खो दिया । देश की सबसे बड़ी अदालत ने राज्य सरकारों से कहा कि वे सात जून तक एनसीपीसीआर की वेबसाइट ‘बाल स्वराज’ पर डेटा अपलोड करें और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रभावित हुए बच्चों से जुड़ा विवरण उपलब्ध कराएं. बता दें कि कोर्ट बाल गृहों में कोविड फैलने पर स्वत: संज्ञान लेने से जुड़े एक मामले में सुनवाई कर रहा है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *