कुख्यात तस्कर शरद गोस्वामी के दो गुर्गे मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
141 Views
- कुख्यात शरद गोस्वामी गैंग के दो बदमाश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार
- मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में हुई मुठभेड़
- रोके जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर की थी फायरिंग
- जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल, तीसरा भाग निकला
- महंगे मोबाइल लूटकर विदेशों में करता हैं यह गैंग तस्करी
- गिरफ्तार बदमाशों में अरशद व शाहरुख शामिल
कुख्यात इंटरनेशनल मोबाइल तस्कर शरद गोस्वामी गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि एक साथी चमका देकर भाग निकला। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों की शिनाख्त कुख्यात अरशद व शाहरूख के रूप में हुई है। अरशद देहलीगेट मेरठ थाने से गैंगस्टर में वांटेड चला आ रहा था। पुलिस से उनकी यह मुठभेड़ मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में हुई है। यह गैंग महंगे मोबाइल लूटकर नेपाल आदि में उनकी तस्करी करता है। शरद गोस्वामी इन दिनों जेल में हैं।
विस्तार से देखिये 👇