किठौर में सत्यवीर त्यागी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
किठौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक सत्यवीर त्यागी ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के रजपुरा ब्लाक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया।
भाजपा प्रत्याशी ने आज क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों आम्हैडा आदिपुर,मामेपुर ,ललसाना, उल्देपुर, सिखेड़ा, बहचौला ,रजपुरा , भूडपुर, सलारपुर सहित अन्य ग्राम पंचायतों में बैठक व जनसंपर्क किया। इस दौरान सत्यवीर त्यागी ने कहा कि किठौर क्षेत्र की जनता फैसला लेगी कि उन्हें सपा सरकार के माफिया, अपराधियों या गौतस्कर का साथ चाहिए या भाजपा का रामराज। सत्यवीर त्यागी ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार में पशुओं की चोरी ,किसानों के ट्यूबवेल के मोटर चोरी ,माता-बहनों के साथ अराजकता ,छेड़छाड़ की खबरें रोजाना अखबारों में प्रकाशित होती थी लेकिन अब स्थिति बदली है। अब भाजपा शासन में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। संपूर्ण उत्तर प्रदेश की जनता फिर से योगी सरकार का लक्ष्य 350 पार पूरी करती नजर आ रही है।

उन्होंने किठौर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को भी जनता के समक्ष रखा। सभा में बुजुर्गों को शॉल उढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया गया। जनसंपर्क में बृजेश चौहान (मंडल अध्यक्ष),गीता चौधरी (महिला मोर्चा),दुष्यंत तोमर, हनी गुप्ता मसूरी ,राहुल पाल, अंकुर पबला, अरुण चौधरी (सदस्य जिला पंचायत),मोनू चौधरी कुनकुरा, भूदेव शर्मा (सदस्य जिला पंचायत ),योगिंदर चेयरमैन खरदौनी ,रोबिन सिवाच आम्हैडा,रोबिन गुज्जर ,भंवर सिंह तोमर ,ऋषि त्यागी बिजौली (सदस्य जिला पंचायत ), कालू बिजौली, सौरभ त्यागी, अंकित त्यागी ( जिला महामंत्री, युवा वाहिनी भाजपा) आदि साथ रहे।