ओवैसी पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, बयानों से खफा हो चलाई थी गोलियां
- मेरठ किठौर में आज ओवैसी ने की सभा
- छिजारसी टोल प्लाजा के निकट हुई फायरिंग
- पुलिस ने सचिन नामक युवक को लिया हिरासत में
- ओवैसी के बयानों से खफा है युवक
- नाइन एमएम की पिस्टल भी युवक से बरामद हुई
- सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस
असदुद्दीन औवेसी यूं तो हमेशा ही अपने विवादित बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं लेकिन आज उन्होंने यह ट्वीट कर राजनीतिक हलको में सनसनी फैला दी कि उनकी कार पर गोलियां चलाई गई हैं। उन्होंने दो गोलियां लगी कार का वीडियो भी ट्ववीट किया है। उनका कार पर यह फायरिंग छिजारसी टोल प्लाजा के निकट होना बताया गया है। एडिशनल एसपी हापुड़ के अनुसार, नोएडा के रहने वाले सचिन ने साथी के साथ मिलकर फायरिंग की थी. उन्होंने कहा कि सचिन हिरासत में लिया गया उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि औवेसी के बयानों से सचिन खासा खपा है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगालने शुरू कर दिये हैं। औवैसी ने इस घटना की चुनाव आयोग से भी निष्पक्ष जांच की मांग की है। ओवेसी ने ट्वीट किया है वह सकुशल दूसरी कार से आगे रवाना हो गये हैं।
