एटा में लड़की को अगवा कर धर्म बदलवाकर शादी, रिश्तेदारों समेत 6 को जेल ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश देश-विदेश

एटा में लड़की को अगवा कर धर्म बदलवाकर शादी, रिश्तेदारों समेत 6 को जेल ।।

121 Views

उत्तर प्रदेश के एटा से एक कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने के बाद धर्म परिवर्तन करवा जबरन शादी का आरोप लगाया गया है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने दस लोगों पर केस दर्ज किया है, जबकि 6 लोगों को जेल भेज दिया गया है । दरअसल, एटा में एक पीड़ित परिवार ने हाल ही में पास हुए लव जिहाद अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी और अन्य 6 नजदीकी रिश्तेदारों को जेल भेज दिया है. हालांकि, कुछ आरोपी फरार हैं जिनपर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया है । एटा के जलेसर कस्बे में पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में लिखा गया कि उनकी 21 साल की बेटी बाजार में सामान लेने गई थी, जो वापस नहीं आई. पिता की ओर से कुछ लोगों पर उनकी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया गया, साथ ही जबरन धर्म बदलवा शादी करवाने की बात कही गई । पुलिस ने इस मामले में धर्मांतरण से जुड़े नए कानून के तहत केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस ने इस पूरे मामले में एक्शन लेते हुए एक महिला सहित आरोपियों के 6 नजदीकी रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । गौरतलब है कि यूपी में हाल ही में धर्म परिवर्तन का नया कानून लागू हुआ है, जिसके बाद इस तरह के कई मामले सामने आए हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *