उत्तराखंड के चारों धाम बर्फ की चादर में लिपटे,  पर्वतीय इलाकों में बारिश
BREAKING उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड के चारों धाम बर्फ की चादर में लिपटे, पर्वतीय इलाकों में बारिश

Spread the love
187 Views

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गयी है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 31 जनवरी के साथ एक फरवरी को पर्वतीय इलाकों में  भारी बारिश जबकि मैदानी क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। चारों धामों में जमकर बर्फबारी हुई है तो वहीं कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी खूब हुई है। पहाड़ों को बर्फ ने अपनी सफेद चादर से ढक लिया है।

देहरादून में भी देर रात रूक रूक कर बारिश हो रही है। उधम सिंह नगर, हरिद्वार समेत कई जगहों पर सुबह से ही बारिश जारी है। पर्वतीय जिले चमोली ,पौड़ी, रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है।  बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों के चेहरे खिल गये हैं। वहीं शुष्क ठंड से भी लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल, पिछले दो माह से बारिश न होने से मौसम शुष्क था और कड़ाके की ठंड से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। मैदानी क्षेत्र में कोहरे की वजह से लोग परेशान थे तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में शुष्क ठंड लोगों को परेशानी में डाल रही थी,उधर पर्वतीय क्षेत्रों में बागवानी किसान भी बर्फबारी ना होने से मायूस थे। चकराता में ऊंचाई वाले इलाके लोखंडी, देववन में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू होते ही किसान काश्तकारों ने राहत की सांस ली।

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

इस बीच,  यमुनोत्री,गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम यानी चारों धामों ने बर्फबारी से सफेद चादर ओढ़ ली है चमोली जिले के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं जहां बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई है तो वहीं औली में भी चारों तरफ खूबसूरत नजारा नजर आ रहा है। मौसम विभाग का दावा है कि एक फरवरी को ढाई हजार फिट की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो सकती है।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *