इटावा में चोरी के वाहनों की फेक RC बनवाने वाले गैंग का पर्दाफाश , 3 शातिर गिरफ्तार ।।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे चोरी किए गए ट्रक, टैंकर और अन्य वाहनों का रजिस्ट्रेशन करा कर उन्हें बेच देता था. इस काम को अंजाम देने के लिए ये गैंग नागालैंड, मणिपुर और अन्य राज्यों से एनओसी कराकर चोरी के वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराता था. पुलिस ने इस गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फर्जी आरसी वाले 41 वाहन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 7.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है । इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि कुछ समय पहले एआरटीओ इटावा ने थाना सिविल लाइन पर एक अभियोग दर्ज कराया था. पुलिस ने उनकी शिकायत पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 474, 34, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया था. एआरटीओ ने पुलिस को बताया था कि कुछ अज्ञात व्यक्ति चोरी किए गए ट्रक, टैंकर, छोटे वाहनों का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. वे नागालैंड और मणिपुर आदि राज्यों में वाहनों के चेसिस नंबर बदलकर एनओसी लेकर जनपद इटावा और आसपास के जिलों में रजिस्ट्रेशन कराते हैं । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान बीती 5 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर एसओजी इटावा और थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी किए हुए ट्रैक्टरों का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें बेचने और इस्तेमाल करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. उनके कब्जे से 12 ट्रैक्टर और कई दस्तावेज भी बरामद हुए ।।