अब हर शख्स ऐसे बोलेगा ‘आई लव मेरठ’
उत्तर प्रदेश खास खबर मेरठ

अब हर शख्स ऐसे बोलेगा ‘आई लव मेरठ’

Spread the love
201 Views

मेरठ: एक सोच ही काफी है जहान बदलने के लिये। एक सोच ही है जो हमें सिखाती है खुद से, परिवार से, देश से और अपने शहर से प्यार करना। अब मेरठ के वाशिंदे भी अपने इस प्यार का इजहार कर सकेंगे। नगर निगम मेरठ ने एक सेल्फी प्वाइंट बनाकर उन लोगों को सुनहरा उपहार दिया है जो अपने मेरठ को दिल ओ जान से चाहते हैं। इस सेल्फी प्वाइंट पर लिखा है “आई लव मेरठ”।
दरअसल, कमिश्नरी चौराहे के समीप यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों से आइ लव मेरठ लिखा हुआ है। अब यहां से आते-जाते लोग सेल्फी लेंगे। रविवार को यह सेल्फी प्वाइंट रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन जगमगा उठा। माना जा सकता है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में यह एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है। ( यह भी देखिये-👇

यहां यह बताना भी जरूरी है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का रिजल्ट आने के बाद नगर निगम प्रशासन स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी में जुट गया है। इस बार सर्वेक्षण 6000 अंकों की बजाए 7500 अंकों का होगा। ये सर्वेक्षण डिजिटल आधार पर होगा। इसमें वायु गुणवत्ता और सफाई मित्र सुरक्षा का आंकलन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *