आर्ट ऑफ लिविंग युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गई युवाचार्य उपाधि
मेरठ

आर्ट ऑफ लिविंग युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गई युवाचार्य उपाधि

2,249 Views

आर्ट ऑफ लिविंग युवा प्रशिक्षण ( कर्मयोग) के आठ दिवसीय कार्यक्रम का आज युवाचार्य उपाधि प्रदान करने के साथ ही संपन्न हो गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी युवाओं ने सेवा, साधना, सत्संग के मार्ग पर चलते हुए  स्वयं को समाज हित में समर्पित करने का संकल्प लिया।
मुख्य संचालक आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक गणेश तेमझेरे ने बताया कि कर्मयोग पर आधारित इस कार्यक्रम का लक्ष्य युवाओं में नेतृत्व कौशल को निखारने के साथ उनमें समाज में परिवर्तन लाने योग्य बनने की क्षमता का पोषण करना रहा।


आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ सदस्य हरि लाठे ने कहा कि देश के विकास के लिए गांव का विकास आवश्यक है। ग्राम विकास के लिए युवाओं का व्यक्तिगत विकास अत्यंत आवश्यक है। ये कार्यक्रम सामाजिक परिवर्तन के उत्प्रेरक के रूप में व्यक्तिगत विकास के महत्व को रेखांकित करता है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 50 युवाओं ने हिस्सा लिया जिन्हें ज्ञान, योग, खेल आदि के माध्यम से जिम्मेदारी और अपनी पूर्ण क्षमता को प्राप्त करने का अनुभव प्रदान किया गया।
दीक्षा समारोह में गणेश तेमझेरे, युवाचार्य कुणाल, हरि ओम शर्मा, डॉ सपना अग्रवाल, डा शिवकांत अग्रवाल, हरि लाठे, अनुज शर्मा, प्रदीप शाह, मोहित सती, नरेंद्र शर्मा, नीरज मित्तल, मनोज चौहान आदि उपस्थित रहे और युवाओं को आशीर्वाद दिया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/