रार्धना पुल पर युवाओं ने किया संजीव बालियान का विरोध, दिखाई काली झंडी
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

रार्धना पुल पर युवाओं ने किया संजीव बालियान का विरोध, दिखाई काली झंडी

Spread the love
190 Views
  • युवाओं ने रोका संजीव बालियान का रास्ता
  • अकलपुरा जा रहे थे संजीव बालियान
  • संजीव बालियान पर अग्निवीर भर्ती में धांधली का अरोप
  • गाली गलोच करने के साथ दिखाई काली झंडी

अग्निवीर भर्ती में धांधली का अरोप लगाते हुए युवाओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान का रास्ता रोका व जमकर नारेबाज़ी की। दरअसल, केंद्रीय पशुधन व मत्स्य पालन राज्यमंत्री एक निजी कार्यक्रम में शामिल हाने भमौरी से अकलपुरा जा रहे थे। जैसे ही वह रार्धना पुल पर पहुंचे युवाओं ने उन्का रास्ता रोक लिया। इतना ही नहीं जमकर गाली गलोच व नारेबाज़ी करते हुए उनपर मुजफ्फरनगर में हुई अग्निवीर भर्ती में धांधली का अरोप लगाया।

संजीव बालियान के इस रास्ते से गुज़रने की जानकारी मिलते ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा इकट्टा हो गये। उनके वहां पहुंचते ही इन लोंगों ने उन्का रास्ता रोका व उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाये। विराध कर रहे युवाओं का कहना था कि केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान लगातार क्षेत्र की जनता की उपेक्षा कर रहे है। हाल ही में मुजफ्फरनगर में हुई अगनीवीर भर्ती में केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान पर धांधली का आरोप लगाते हुए भी विरोध जताया।साथ ही उनके वापस लौटने की मांग पर अड़ गये। ह्ंगामें और केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के विरोध की दो वीडियों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें आक्रोशित युवाओं को पुलिस रोकने का प्रयास करती दिख रही है, लेकिन युवा लगातार हंगामा कर नारेबाजी कर रहे है।

वहीं संजीव बालियान ने बताया कि रार्धना पुल पर उनके साथ चल रही सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियों को 10-15 युवाओं ने रोकने का प्रयास किया। जो एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। यह सब अपराधिक गतिविधियों से जुड़े चीनू ने कराया है। अग्निवीर भर्ती जितने पारदर्शी तरीके से कराई है उसे कोई नहीं कह सकता की उसमें धांधली की गई है। साथ ही सरधना विधानसभा क्षेत्र में तमाम विकास कार्य उन्हाने कराये हैं। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि अभ्रदता करने वालों को हटा दिया गया था। और अभी जांच चल रही है। इस बाबत दो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं ।

1 Comment

  • Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *