इंचौली में युवक की हत्या, अवैध संबंधों का शक
मेरठ

इंचौली में युवक की हत्या, अवैध संबंधों का शक

41 Views
  • मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र की है यह घटना
  • मारे गये युवक का नाम है नाजिम
  • नाजिम परिवार को मायके छोड़कर वापस आया था
  • देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचा तो तलाश शुरू हुई
  • पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया, पूछताछ शुरू

मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव को कस्बे के बाहर खाली प्लॉट में फेंक दिया गया। शव की सूचना पाकर वहां ग्रामीण जमा हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस हत्या के पीछे अवैध संबंध मान कर पड़ताल कर रही है। यह भी जानकारी में आया है कि वह किसी महिला से फोन पर घंटों बात करता था। मारे गये युवक का नाम नाजिम है। वह चोली कस्बे में रहता था। 

विस्तार से देखिये 👇

नाजिम के परिजनों ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मुरलीपुर गया था। उन्हें छोड़कर वह इंचौली जाने की कहते हुए वापस निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई तो नाजिम का शव कस्बे के बाहर एक प्लाट में पड़ा पाया गया। पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को भी हिरासत में ले लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *