मेरठ में पिता से नाराज युवक ने घर में आग लगाई
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

मेरठ में पिता से नाराज युवक ने घर में आग लगाई

109 Views
  • श्यामनगर में शनिवार को हुआ हादसा
  • आस मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहता है
  • बेटे जुनैद से किसी बात पर हुआ था झगड़ा
  • आग के कारण का अभी खुलासा नहीं-पुलिस 

मेरठ के लिसाड़ी थाना क्षेत्र में पिता से लड़ाई के बाद युवक ने घर में आग लगा दी। आग से सारा सामान जल कर राख हो गया है। यह आग श्यामनगर निवासी आस मोहम्मद के घर में लगी है। आस मोहम्मद के बेटे का नाम जुनैद है। क्षेत्र में चर्चा है कि जुनैद का अपने पिता आस मोहम्मद से किसी बात पर विवाद हुआ था। तैश में आकर उसने घर में आग लगा दी। हालांकि आग के कारण की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। एसओ लिसाड़ी गेट का कहना  है कि जांच उपरांत ही आग के कारण का पता चल पायेगा।

(विस्तार से देखिये 👇)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *