मेरठ में युवा अधिवक्ताओं ने हड़ताल वापस लेने का किया विरोध, पुतला फूंका
BREAKING उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर मुख्य ख़बर मेरठ

मेरठ में युवा अधिवक्ताओं ने हड़ताल वापस लेने का किया विरोध, पुतला फूंका

846 Views
  • गाजियाबाद जिला जज कोर्ट में लाठीचार्ज का मामला
  • गाजियाबाद, मेरठ समेत कई जिलों में चल रही थी हड़ताल
  • बीते दिवस बार एसोसिएशन ने 6 नवम्बर से कार्य की घोषणा की
  • इस फैसले का युवा अधिवक्ताओं ने किया विरोध
  • जजों की दलाली बंद करो के लगाये नारे 

गाजियाबाद के वकीलों के समर्थन में आहूत हड़ताल को दो दिन बाद वापस लेने का फैसला मेरठ के युवा अधिवक्ताओं को रास नहीं आया। जजों की दलाली बंद करो के नारे लगाते हुए अधिवक्ताओं ने मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का पुतला फूंकते हुए विरोध दर्ज कराया।

दरअसल, गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को जिला जज के कोर्ट में हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। यहां वकीलों व जिला जज के बीच एक मामले को लेकर तीखी झड़प हुई थी। एक समय वह भी आया जब जिला जज व अधिवक्ता एकदूसरे के सामने आ गये।

अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने हड़ताल शुरू कर दी थी। बाद में हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति ने भी हड़ताल का समर्थन दे दिया था। इसके चलते गाजियाबाद व मेरठ समेत आसपास के जिलों में भी अधिवक्त कार्य से विरक्त रहे।

बीते दिवस हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर से लेटर जारी कर 6 नवंबर से न्यायिक कार्य करने की बात कही गई थी। साथ ही ये भी कहा गया था कि संघर्ष समिति गाजियाबाद बार एसोसिएशन के साथ है।

बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का पुतला फूंकते अधिवक्ता। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का पुतला फूंकते अधिवक्ता। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

बुधवार को कचहरी में हड़ताल खत्म करने का वकीलों के एक गुट विरोध करते हुए एकत्र हो गया। मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के खिलाफ इन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में वकीलों ने पुतले को आग के हवाले कर दिया।

 दरअसल,  मेरठ कचहरी में दो एसोसिएशन मेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन कार्यरत हैं। मेरठ बार एसोसिएशन की तरफ से हड़ताल खत्म करने का पत्र जारी किया गया था। जिला बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने उसका विरोध किया है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *