मेरठ में 517 करोड़ लागत की 376 परियोजनाओं का योगी ने किया लोकार्पण/शिलान्यस
- मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- मेरठ में 517 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
- सीएम योगी ने मेरठ की बताई खूबियां
- योगी बोले मेरठ ने रचा भारत का इतिहास
मेरठ पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ जनसभा को संबोधित करते हुए मेरठ में 517 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मेरठ वो पौराणिक भूमि है जिसने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज से 5 हजार साल पूर्व मेरठ के हस्तिनापुर में ही भारत का इतिहास रचा गया था। आजादी की लड़ाई के दौरान भी मेरठ ने भारत का इतिहास रचा। साथ ही कहा कि दुनिया भर में होने वाले तमाम खेलों का सामान भी मेरठ में ही मिलता है। मेरठ की इन सभी खूबियों को देखते हुए डबल इंजन की सरकार लगातार मेरठ के लिए विकास कार्य कर रही है। साथ ही कहा कि जब मेरठ और दिल्ली की दूरी कम कर दी गई है, तो मेरठ और प्रदेश की राजधानी लखनऊ की दूरी भी कम की जाएगी। जिसके लिए गंगा एक्सप्रेस वे यहां से बनाया जा रहा है जो महज साढ़े चार घंटे में लखनऊ और मेरठ का सफर तय करेगा। साथ ही माफियाओं पर शिकंजा कसने , महिला सुरक्षा बढ़ाने आदि को लेकर भी डबल इंजन सरकार की खूबियां बताई ।