यति नरसिंहानंद प्रकरण- मेरठ में बच्चों को आगे कर विरोध में निकाला गया जुलूस
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

यति नरसिंहानंद प्रकरण- मेरठ में बच्चों को आगे कर विरोध में निकाला गया जुलूस

62 Views
  • यति नरसिंहानंद के बयान के बाद बवाल
  • मेरठ के मुंडाली में हुआ विरोध प्रदर्शन
  • मुंडाली में बच्चों को आगे कर निकाला जुलूस
  • मेरठ व गाजियाबाद में यति के समर्थन में प्रदर्शन
  • डासना के प्रदर्शनकारियों पर दर्ज हो मुकदमा
  • रविवार को सहारनपुर में चौकी पर हुआ था पथराव

यति नरसिंहानंद सरस्वती के विवादित बयान के बाद मुस्लिम समाज में व्याप्त आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आगरा के साथ ही सोमवार को मेरठ के मुंडाली क्षेत्र में समाज के लोगों ने विरोध जुलूस निकाला। ये लोग नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहे थे। विशेष बात यह भी रही कि कुछ लोगों के हाथ में डंडे भी थे। इतना ही नहीं, इस विरोध जुलूस में बच्चों की संख्या अधिक है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि बच्चों को आगे कर माहौल खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी। यहां लोगों को पुलिस द्वारा तीतर बितर किया गया। एसपी देहात का यह भी कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि इस दौरान कुछ युवकों ने पत्थर फेंके हैं अथवा नहीं।

यति नरसिंहानंद के समर्थन में हिंदू संगठन धरना देते हुए। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
यति नरसिंहानंद के समर्थन में हिंदू संगठन धरना देते हुए। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

उधर, महामंडलेश्र के समर्थन में मेरठ के हिंदू संगठनों ने भी  कमिशनरी चौराहे से डीएम आफिस तक जुलूस निकाला। हिंदुवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि इस तरह की बातें समाज में होती रहती हैं। औवैसी कई मर्बता इस तरह की बातें कर चुके हैं लेकिन उनके खिलाफ कभी मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ। गाजियाबाद में सोमवार को कई हिन्दू संगठनों ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा- महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि तीन दिन से लापता हैं। पुलिस ने उन्हें कहां रखा है, हमें नहीं पता। महाराज को रिहा किया जाए। इसके अलावा शुक्रवार रात डासना देवी मंदिर पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों पर रासुका लगाई जाए।

दरअसल, मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की आबादी तुलनात्मक दृष्टि से अधिक है। आज मुंडाली में कुछ इस तरह बच्चों को लेकर  विरोध जुलूस निकाला गया।

विस्तार से देखिये 👇

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *