यति नरसिंहानंद प्रकरण- मुंडाली में जुलूस निकालने वाले 15 लोग गिरफ्तार
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

यति नरसिंहानंद प्रकरण- मुंडाली में जुलूस निकालने वाले 15 लोग गिरफ्तार

563 Views

डासना आखड़े के महामंडेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती की टिप्पणी के विरोध में किये जा रहे प्रदर्शन व तन से जुदा जैसे नारों को योगी सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को  बख्शा नहीं जायेगा। इसका असर यह हुआ है कि मुंडाली गांव में बिना अनुमति जुलूस निकाल कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में पुलिस ने पंद्रह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बीते दिवस  नेतृत्व कर रहे हसीन पुत्र रोहिल व समेत 29  प्रदर्शनकारियों को नामजद करते हुए 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आज उनमें से 15 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल, यति नरसिंहानंद द्वारा पैगम्बर मोहम्मद के बारे में दिये गये  बयान को आपत्तिजनक बताते हुए मुस्लिम समाज ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। दो दिन पूर्व डासना मंदिर के बाहर घेराव व विरोध प्रदर्शन के बाद यूपी के कई जिलों में भारी विरोध देखने को मिला है। सहारनपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस चौकी पर जमकर पथराव किया था।

इसी क्रम में किठौर विधानसभा क्षेत्र के मुंडाली गांव में बच्चों को आगे करते हुए जुलूस निकाला गया था। जुलूस में शामिल कुछ लोगों के हाथ में डंडे थे। यहां पुलिस पर पत्थर भी फेंके गये। जिस पर पुलिस ने लाठी  भांज कर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर कर दिया था।

थाना मुंडाली द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें आसपास के घरों में भगदड़ मचना व अराजकता का माहौल पैदा होने का जिक्र किया गया है।  कार्यवाहक थानाध्यक्ष मुण्डाली द्वारा इन अभियुक्तों के विरुद्व मु0अ0सं0 220/24 धारा 191(2)/191(3)190/121(1)/132/109/352/351(3)/125/196/299 बीएनएस व धारा 7 सीएलएक एक्ट पंजीकृत कराया गया है।

इस पर  पुलिस ने नवाजिश पुत्र इन्तजार, जुबैर पुत्र यामीन,जफरु पुत्र रफीक, इरफान पुत्र अख्तर,शहजाद पुत्र फजर मौ0, नदीम पुत्र इंतजार,सहाने आलम पुत्र इन्तजार,सरफराज पुत्र बाबू,चांद पुत्र कलुआ,आलमगीर पुत्र फजर मौ0, मौ0 फैसल पुत्र मौ0 फुरकान, शहजाद पुत्र बाबू, रवीस खान पुत्र मुनफैत, जीशान पुत्र इन्तजार निवासी मुण्डाली थाना मुण्डाली मेरठ के साथ ही सलमान पुत्र अनीस निवासी कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उधर,हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने आज फिर दोहराया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में तन से जुदा के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध बहुसंख्यक समुदाय में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से किया गया है। इतना ही नहीं,  इसका जो वीडियो वायरल किया गया है उसके पीछे भी शातिराना दिमाग इस्तेमाल किया गया है। वायरल वीडियो में पहचान उजागर न हो इसके लिये वीडियो को ब्लर कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन को इसे गंभीरता से देखना चाहिए।

देखिये वह वीडियो 👇

 

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *