यति नरसिंहानंद और समर्थकों को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ आस-पास

यति नरसिंहानंद और समर्थकों को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

Spread the love
27 Views
 पुलिस ने डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों को हाउस अरेस्ट कर लिया है। सुबह से ही पुलिस ने कई स्थानों पर पहुंचकर यति समर्थकों को बाहर नहीं जाने दिया। दरअसल, यति नरसिंहानंद ने मौलाना अरशद मदनी के वक्फ बिल के विरोध में जंतर-मंतर पर सोमवार को धरने की घोषणा के विरोध का एलान किया था।
जंतर मंतर पर वक्फ बिल संसोधन का विरोध करते हुए मुस्लिम समाज के लोग। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
जंतर मंतर पर वक्फ बिल संसोधन का विरोध करते हुए मुस्लिम समाज के लोग। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
डासना देवी मंदिर की प्रवक्ता उदिता त्यागी ने बताया कि यति नरसिंहानंद को सोमवार सुबह मंदिर में ही पुलिस बल ने बाहर जाने से रोक दिया। उनके आवास पर भी कविनगर थानाप्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। उनके अतिरिक्त कई अन्य समर्थकों को घर में ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। यति समर्थकों का कहना है कि यदि पुलिस मौलाना अरशद मदनी को रोक लेती तो हम भी रुक जाते, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने दिया जबकि यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों को रोका जा रहा है।

आज इस  बीच, भाजपा के राज्य सभा सांसद डा.दिनेश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी गरीबों के लिये  हमेशा से कार्य करते आ रहे हैं। वक्फ बिल में भी जो संशोधन प्रस्तावित हैं, उनका लाभ भी गरीबों को ही मिलेगा।

 

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/