पचास हजार का इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे इमरान संग जेल भेजा गया
- पैसा बोलता है, गिरफ्तारी के बाद भी चेहरे पर शिकन नहीं
- हर जगह दी गई कुर्सी, दरोगा खड़े रहे, दोनों मुस्कराते रहे
- दस माह से पुलिस बढ़ा रही थी फाइलों की मोटाई
- शासन से शिकायत होने पर हरकत में आयी थी पुलिस
- बेटा फिरोज उर्फ भूरा हाल ही में हुआ था गिरफ्तार
- पचास पचास हजार के ईनामी रहे हैं याकुब व इमरान
- गिरफ्तारी के वक्त मुस्कराते हुए फोटो हुआ वायरल
दस माह लग गये पुलिस को याकूब कुरैशी व उसके बड़े बेटे इमरान कुरैशी को गिरफ्तार करने में। इस दौरान इनाम भी घोषित किया गया, भगोड़ा भी और कुर्की की कार्रवाई भी लेकिन याकूब कुरैशी के गिरेबान तक पुलिस नहीं पहुंच पायी। जिस जोशखरोश के साथ याकूब की फैक्ट्री पर छापा मारकर पांच करोड़ रुपये मूल्य का मीट बरामद किया गया था, वह कुछ समय बाद ही ढीला पड़ गया। घर की कुर्की हुई लेकिन जैसी हुई वह किसी से छिपा नहीं हैं। आमतौर पर कुर्की में पुलिस घर की चौखट तक उखाड़ ले जाती है लेकिन पूर्व मंत्री के मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस बीच, याकूब कुरैशी अपने परिवार के साथ कभी राजस्थान, कभी हरियाणा तो कभी दिल्ली में जगह बदल बदल कर रहता रहा। इनाम भी बढ़ कर पच्चीस से पचास हजार रुपये कर दिया गया लेकिन याकूब के हाथ पुलिस से काफी लंबे निकलते रहे। और अब जब करीब दस माह बाद याकूब कुरैशी व उसके बेटे इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो एक बारगी नहीं लगा कि पचास पचास हजार रुपये के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। याकूब व इमरान लगातार मुस्कराते रहे। थाना रहा हो या फिर कोर्ट के बाहर तक दोनों को बकायदा कुर्सी दी गई, दोनों ही हाथ हिला हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे और मंद ही मंद मुस्कराते भी।
दरअसल, 31 मार्च की रात प्रशासनिक अफसरों ने भारी दल बल व तमाम विभागों को लेकर हापुड़ रोड अल्लीपुर स्थित याकूब कुरैशी की फैक्ट्री पर छापा मारा था। यह फैक्ट्री मेरठ विकास प्राधिकरण ने सील कर रखी है बावजूद इसके वहां धड़ल्ले से मीट की पैकेजिंग की जा रही थी। पुलिस ने इस पर याकूब कुरैशी, उसके पुत्र इमरान व फिरोज, पत्नी संजीदा बेगम समेत 15 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक वक्त ऐसा लगा कि पुलिस किसी भी कीमत पर हाजी याकूब एंड संस को गिरफ्तार करके ही मानेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और पुलिस के तेवर एकाएक ही शांत हो गये। इस बीच इतना जरूर हुआ कि इस मामले से जुड़ी फाइलों की मोटाई लगातार बढ़ती रही। पुलिस ने फैक्ट्री से जुड़े दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन याकूब परिवार पर वह हाथ नहीं डाल पायी। अलबत्ता इतना जरूर हुआ कि हाजी याकूब की पत्नी संजीदा बेगम की जमानत हो गयी जबकि बाकी फरार चलते रहे। बात लखनऊ तक पहुंची और पुलिस की हीलाहवाली की शिकायतें हुई तो शासन सख्त हुआ। तब याकूब कुरैशी ,पत्नी व बेटों पर गैंगस्टर लगा दिया गया।
मीट कारोबारी व बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी व उसके बेटे इमरान को आज कोर्ट में पेश किया गया। दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है। कोर्ट ने दोनों को खासी गहमागहमी के बीच जेल भेज दिया। @sspmeerut, @uppolice,@adgpolice,@cmyogi pic.twitter.com/CgXkRGJ98I
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) January 7, 2023
बीती रात याकूब कुरैशी व इमरान कुरैशी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। दोनों को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से शुक्रवार रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली में फ्लैट किराए पर लेकर याकूब और उनका बेटा इमरान साथ रह रहे थे। दोपहर बाद दोनों को मेरठ न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें खासी गहमागहमी के बीच सरकारी गाड़ी से जेल भेज दिया गया।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/