स्टार्टअप इकोसिस्टम में प्रभावी निष्पादन अधिक महत्वपूर्ण: डॉ अभिषेक डबास
उत्तर प्रदेश मेरठ सहारनपुर

स्टार्टअप इकोसिस्टम में प्रभावी निष्पादन अधिक महत्वपूर्ण: डॉ अभिषेक डबास

Spread the love
137 Views
  • शोभित विश्वविद्यालय में उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए प्रभावी बिक्री और विपणन रणनीतियों” पर कार्यशाला
  • मेरठ: शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में “उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए प्रभावी बिक्री और विपणन रणनीतियाँ” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. अभिषेक कुमार डबास ने छात्रों और नवोद्यमियों को स्टार्टअप की सफलता में विपणन और बिक्री रणनीतियों की अहम भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम समन्वयक मिस तुषिका सहायक प्रोफेसर, ने छात्रों का स्वागत किया और आज की कार्यशाला के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि विपणन और बिक्री रणनीतियाँ किसी भी स्टार्टअप की सफलता के लिए रीढ़ की हड्डी के समान हैं और इनकी अनुपस्थिति में अधिकांश स्टार्टअप असफल हो जाते हैं।

अपने संबोधन में मुख्य वक्ता डॉ. अभिषेक कुमार डबास ने कहा कि आज के स्टार्टअप इकोसिस्टम में केवल एक अच्छा विचार ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसका प्रभावी निष्पादन अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। वर्तमान समय में निवेशक उन्हीं स्टार्टअप्स में निवेश कर रहे हैं, जिनके पास तेज़ी से आगे बढ़ने की योजना और स्पष्ट कार्यान्वयन रोडमैप है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि अधिकांश स्टार्टअप विपणन रणनीतियों के अभाव और खराब निष्पादन के कारण विफल हो जाते हैं।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स, प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने कहा, “ऐसी कार्यशालाएँ छात्रों के व्यावसायिक दृष्टिकोण को विकसित करने और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और नवाचार को साकार करने के लिए विपणन और बिक्री की गहरी समझ अनिवार्य है। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि हमारे छात्र केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि वे वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों को समझें और उनका समाधान निकालने में सक्षम बनें।

इस कार्यशाला ने छात्रों को व्यावहारिक दृष्टिकोण से बिक्री और विपणन की गहन समझ प्रदान की और उन्हें अपनी उद्यमशीलता यात्रा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभाग के समस्त छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/