दौराला के भूमाफिया के खिलाफ महिला ने एसएसपी आफिस में खुद पर तेल डाला
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

दौराला के भूमाफिया के खिलाफ महिला ने एसएसपी आफिस में खुद पर तेल डाला

8,598 Views
  • एसएसपी आफिस में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
  • तेल डालते ही महिला को पुलिस ने लिया कब्जे में 
  • संजय कुमार ने महिला के हिस्से की जमीन भी बेच डाली
  • रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
  • परेशान होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की

मेरठ एसएसपी आफिस पर आज एक महिला ने खुद पर तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने किसी तरह उस पर काबू पाकर अनहोनी बचा ली। महिला का आरोप है कि उसके हिस्से की जमीन को एक भूमाफिया ने फर्जी कागजात बनाकर किसी अन्य को बेच दिया है। इसकी रिपोर्ट पल्लवपुरम थाना पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दर्ज लेकिन दो माह से ज्यादा समय होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इस से परेशान होकर आज उसने यह कदम उठाया है। महिला के साथ उसका भाई भी था, पुलिस ने उसे भी जकड़ लिया।

मेरठ पुलिस आफिस पर यह वाक्या गुरूवार की दोपहर उस वक्त हुआ जब भीतर पुलिस अफसर फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। तभी पल्लवपुरम थाना क्षेत्रान्तर्गत मुबार्रकपुर पल्हैड़ा निवासी राखी ने वहां अपने ऊपर बोतल से तेल छिड़क लिया। दरअसल,   23 फरवरी 2024 को राखी ने पल्लवपुरम थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420,467,468,471 व 506 के तहत संजय कुमार निवासी 144 मोहल्ला भगवानपुरी दौराला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक राखी के ससुर घनश्याम  की मृत्यु के बाद गांव की जमीन उनके दो पुत्रों विकास व मोनू के नाम दर्ज हो गयी थी।  बाद में मोनू के निधन के बाद जमीन का आधा हिस्सा राखी के नाम चढ़ गया था। विकास ने मरने से पूर्व अपने हिस्से की जमीन की पावर आफ अटर्नी संजय कुमार निवासी भगवानपुरी दौराला के नाम कर दी थी। आरोप है कि भूमाफिया संजय को केवल अपने अधिकार की जमीन बेचने का ही अधिकार था लेकिन उसने कूटरचित दस्तावेजों के जरिये राखी की जमीन भी सोलह  लोगों को बेच दी।

राखी का आरोप है कि जब उसे यह जानकारी हुई तो उसने विरोध किया जिस पर संजय ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। कूटरचित दस्तावेजों के जरिये उसकी जमीन भी बेचने की शिकायत उसने सरधना रजिस्ट्रार तहसील में भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उसने पल्लवपुरम में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज हुए भी कई माह हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई संजय के खिलाफ नहीं की है। इस पर परेशान होकर उसने आज एसएसपी आफिस पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *