‘जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही’ बिहार में ज़हरीली शराब से हुई 39 मौतों पर सीएम नीतीश कुमार बोले
BREAKING

‘जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही’ बिहार में ज़हरीली शराब से हुई 39 मौतों पर सीएम नीतीश कुमार बोले

63 Views
  • बिहार में जहरीली शराब से 39 मौत
  • बीजेपी ने सीएम नितीश कुमार पर साधा निशाना
  • सीएम नितीश कुमार बिजनेस में देंगे 1 लाख ₹ तक की मदद
  • नीतीश कुमार बोले शराब बुरी आदत है , इसे नहीं पीना चाहिए

बिहार के सारण में जहरीली शराब से अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद बीजेपी सरकार को बिहार सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर रही है। जिसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ”जो नकली शराब पिएगा वो तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा।” नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों का क्या किया जा सकता है ? कुछ लोग खुद गलती करते हैं। जो शराब पिएगा वह तो मरेगा ही।

साथ ही कहा कि जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी तब भी लोग नकली शराब पीकर मर जाते थे। यहां तक कि बाकी राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। लोगों को इसके प्रति खुद सचेत रहना चाहिए। बिहार में शराबबंदी होने के कारण कुछ न कुछ नकली बिकेगा ही। जिसे पीकर लोगों की मौत हो रही है। नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बुरी आदत है। इसे नहीं पीना चाहिए।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा ”मैंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं सिर्फ उन्हें पकड़ें। शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा पहुंचा है जिसके चलते कई लोगों ने शराब छोड़ दी है। सीएम नीतीश ने अपील की है कि कोई भी शराब से जुड़ा व्यवसाय न करके और कोई भी बिजनेस कर लें। जरूरत पड़ने पर सरकार दूसरे बिजनेस के लिए 1 लाख रुपए तक देने को तैयार है। जब पिछली बार लोग नकली शराब पीने से मरे थे, तब किसी ने कहा था कि सरकार इन लोगों को मुआवजा दे। लेकिन अगर कोई शराब पीता है, तो उसका मरना तय है। जिसका उदाहरण हमारे सामने है। इस पर शोक व्यक्त करना बनता है। और ऐसी जगह जहां ये घटनाएं होती हैं, उनका दौरा करके लोगों को समझाना चाहिए। दरअसल, मामला बिहार के सारण में इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र का है जहां कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 39 लोगों की मौत हो गई है। मृतको के परिजनों के अनुसार, मौत शराब पीने से हुई। जबकि प्रशासन इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। बताया जा रहा है कि 39 मौतों के बाद भी अभी कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

बता दें इससे पहले बुधवार को भी बीजेपी ने विधानसभा में नीतीश सरकार को घेरा था। इस दौरान जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। जिसके बाद गुस्साई नीतीश कुमार बीजेपी पर आगबबूला होते नजर आए थे। जिसके जवाब में नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सवाल किया था कि आप सभी पहले शराबबंदी के पक्ष में थे। अब क्या हो गया है?

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *