जहां पीएम मोदी जाते हैं, उस देश के ठेके अडानी को मिल जाते हैं-राहुल गांधी
BREAKING राष्ट्रीय

जहां पीएम मोदी जाते हैं, उस देश के ठेके अडानी को मिल जाते हैं-राहुल गांधी

119 Views
  • भारत जोड़ो यात्रा के बाद तीखे हुए राहुल गांधी के स्वर
  • मोदी व अडानी पर सबसे बड़ा हमला
  • मोदी बताये-कैसे उन देशों के ठेके अडानी को मिलते हैं 
  • देश का युवा अडानी का जादू जानना चाहता है
  • नौ साल में 609 वें अमीर से नंबर दो कैसे बन गये अडानी ? 

भारत जोड़ो यात्रा के बाद जोश में आये राहुल गांधी ने आज संसद में अडानी को लेकर देश के पीएम मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि मेरे दो तीन सवाल पीएम मोदी जी से हैं। पहले अडानी के हवाई जहाज में पीएम मोदी जाते थे, अब अडानी पीएम मोदी के जहाज में जाते हैं।  ‘पीएम मोदी के विदेश दौरे में अडानी और आप कितनी बार एक साथ गए.’- ‘आपके कितने दौरों के दौरान अडानी गए.’- ‘आपके कितने दौरे के बाद अडानी उस देश के दौरे पर गए.’- ‘कितने देशों में आपके दौरे के बाद अडानी को कॉन्ट्रैक्ट मिले.’। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी जिस देश में जाते हैं,  वहां के ठेके अडानी को कैसे मिल जाते हैं, क्या यह अडानी की विदेश नीति है। राहुल ने वह पोस्टर भी दिखाया जिसमें पीएम मोदी अडानी के प्राइवेट प्लेन में आराम से बैठे हुए हैं। हालांकि स्पीकर ओम बिडला ने कहा कि सदन में पोस्टरबाजी उचित नहीं हैं।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन मे कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तमिलनाडु, केरल से हिमाचल तक हर राज्य में एक ही नाम सुनने को मिला। अडानी, अडानी, अडानी। युवा उनसे ये पूछ रहे थे कि अडानी की तरह स्टार्टअप शुरू करना है हमें भी।  ये जिस बिजनेस में हाथ डालता है, उसी में सफल हो जाता है। अडानी पहले दुनिया के अमीरों में 609 नंबर पर थे, कौन सा जादू हुआ कि नौ साल में नंबर दो पर पहुंच गए। राहुल गांधी ने जब यह सवाल किया तो पीछे से कांग्रेस सांसद एक स्वर में बोले मोदी है तो मुमकिन है।

राहुल गांधी ने कहा कि आज किसी पर सड़क पर चलो और पूछो कि यह किसने बनाई है तो अडानी का ही नाम आएगा। देश यह जानना चाहता है कि अडानी का प्रधानमंत्री के साथ कैसे और क्या रिश्ते हैं। राहुल ने पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर निकाली, इसे लेकर सत्ताधारी सांसदों ने हंगामा किया। स्पीकर ओम बिड़ला ने राहुल गांधी को टोका और कहा कि पोस्टरबाजी न करें। राहुल गांधी ने कहा कि एक नियम था जिसके पास हवाई अड्डों का पूर्व अनुभव नहीं है उन्हें एयरपोर्ट के विकास में शामिल नहीं किया जाता था लेकिन अब भारत सरकार ने यह नियम बदल दिया। राहुल ने तीखा हमला करते हुए कहा कि पीएम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अडानी को लोन दे देता है। मोदी जी पूरी दुनिया में जाते हैं, वह बांग्लादेश जाते हैं तो वहां इलेक्ट्रिसिटी बेचने का फैसला होता है। कुछ दिन बाद बांग्लादेश 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट अडानी के साथ कर लेता है। इसके बाद श्रीलंका में पीएम मोदी द्वारा दबाव डालकर अडानी को प्रोजेक्ट दिलाते हैं। ये अडानी की विदेश नीति है।
राहुल गांधी ने एलआईसी को लेकर कहा कि हजारों करोड़ रुपए हिंदुस्तान के पब्लिक सेक्टर बैंक अडानी जी को दे रहे हैं। इनमें एसबीआई, पीएनबी, जैसे बैंक शामिल हैं। इन बैंकों का पैसा, एलआईसी का पैसा अडानी के पास जा रहा है। जैसे ही कोई इनके खिलाफ खड़ा होता है, तो ईडी, सीबीआई की जांच एजेंसी बचाव में आ जाती हैं। कुछ दिन पहले आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी जी की शैल कंपनियां देश के बाहर हैं। ये हजारों करोड़ रुपए शेल कंपनियां भेज रही हैं, ये किसका पैसा है ?
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *