“बदजुबान” मंत्री विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थोड़ी देर में
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

“बदजुबान” मंत्री विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थोड़ी देर में

Spread the love
13 Views
  • बेशर्म हंसी के साथ मंत्री ने मांगी थी माफी
  • बडबोले मंत्री ने कर्नल सोफिया पर की थी टिप्पणी
  • सोफिया को बताया था “आतंकवादियों की बहन”
  • हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई मंत्री को फटकार
  • हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री पर हुई रिपोर्ट दर्ज

अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार को ताक पर रखकर भारतीय सेना की जाबांज कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। शाह ने गुरुवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एनके सिंह की बेंच के सामने तत्काल सुनवाई की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने इनकार कर दिया था। उधर,विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल से राज्यपाल से मुलाकात की। काले कपड़े पहने विधायक राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गये हैं।

राजभवन के बाहर काले कपड़े पहनकर धरना देते कांग्रेस के विधायक। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
राजभवन के बाहर काले कपड़े पहनकर धरना देते कांग्रेस के विधायक।      फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

बता दे कि अपने विवादित कारनामों के कारण चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने 11 मई को महू में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बताते हुए जोश जोश में कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था। बडबोले मंत्री की इस करतूत पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां भी बजाई थी। मामला सुर्खी में आये पर भाजपा ने मंत्री विजय शाह को आड़े हाथ ले लिया था। जिस पर शाह ने कैमरे पर आकर माफी जरूर मांगी लेकिन बेशर्मी की हंसी हंसते हुए। यानी उन्हें अपने कहे पर दिल से कोई अफसोस नहीं था।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का स्वत संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिये थे। आदेश का तत्काल पालन न होने पर डीजीपी के खिलाफ अवमानना की चेतावनी भी दी थी। इस पर मजबूरन मध्य प्रदेश पुलिस ने अपने मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज की लेकिन लगभग औपचारिकता निभाते हुए। इसे भी कोर्ट ने बेहद गंभीरता से लिया।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कई किस्सों को लेकर चर्चित मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर से कैमरे पर अपने बयान पर मांफी तो मांगी लेकिन साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिवस इस पर विजय शाह का कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि जिम्मेदारी भरे पद पर बैठे होने के बावजूद आप किस तरह का बयान दे रहे हैं ? आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

इस बीच, मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद कांग्रेसी विधायक काले कपड़ों में राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जबतक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होगा तब तक कांग्रेसी विधायक धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात के बाद संतोषजनक जबाव नहीं मिला।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/