25 की विजय संकल्प महारैली किसान हित में मील का पत्थर साबित होगी-विजेंद्र सिंह
उत्तर प्रदेश बिजनौर मेरठ आस-पास

25 की विजय संकल्प महारैली किसान हित में मील का पत्थर साबित होगी-विजेंद्र सिंह

283 Views

लोकदल के महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने अपनी राजनीतिक चुनौती पेश करते हुए 25 फरवरी को कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मीरापुर में आयोजित विजय संकल्प महारैली में पहुंचने का आह्वान किया। बिजनौर संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने के लिये आयोजित की जा रही इस रैली में दो सौ गांवों के प्रधानों को भी सम्मानित किया जायेगा।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई सफल रोड शो करने के बाद मीरापुर में 25 फरवरी को होने जा रही विजय संकल्प महारैली के बारे में लोकदल महासचिव चौ.विजेंद्र सिंह ने बताया कि इस जनसभा में बिजनौर संसदीय क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों और विकास के साथ ही किसान, पिछड़े, दलित और शोषित वंचित वर्ग को मुख्यधारा में जोड़ने जैसे गंभीर मुद्दों पर गहन मंथन किया जायेगा। पार्टी और हमारे आदर्श किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिलाने की मांग लोकदल ने बेहद शिद्दत से उठाई और इसका प्रभाव केंद्र सरकार पर भी पड़ा। नतीजा सामने है कि केंद्र की मोदी सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा कर दी। अब लोकदल किसानों,दलितों व शोषितों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेजी से उभर रहा है। इस लड़ाई को मरते दम तक लड़ने की लोकदल ने सौगंध खाई है।

चौधरी विजेंद्र सिंह ने बताया कि जब तक किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिलेगा, देश खुशहाल नहीं हो सकता। MSP पर खरीद की गारंटी की वाजिब मांग लोकदल की प्रमुख मांग है। किसान कोई खैरात नहीं बल्कि अपना वाजिब हक मांग रहा है। किसानों को वाजिब मूल्य दिलाने के लिये लोकदल संघर्ष करता रहेगा। इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए किसान भाइयों व समर्थक भारी भीड़ के साथ मीरापुर की विजय संकल्प महारैली में पहुंचें। मीरापुर की रैली के लिये जिस तरह से दो सौ गांवों व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से संदेश प्राप्त हो रहे हैं उसे देखते हुए यह रैली किसान हित में मील का पत्थर साबित होगी। हमारा नारा परिवर्तन 2024..और किसान के मौजूदा हालत व हालात में परिवर्तन हम कर के रहेंगे। 36 बिरादरियों का मिल रहा समर्थन भी इस होने वाले परिवर्तन में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेगा।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

#VijaySankalpRally #lokdal #parivartan2024 #VijenderSingh #charansingh #vijendersinghlokdal #bijnorloksabha #kisanmazdoorjodoyatra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *