वीडियोकॉन के संस्थापक वेणुगोपाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
BREAKING राष्ट्रीय

वीडियोकॉन के संस्थापक वेणुगोपाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

69 Views
  • आईसीआईसीआई व वीडियोकान का बैंक घोटाला
  • 3250 करोड़ का ऋण दिलाने में की थी चंद्रा ने मदद
  • आरोपों के चलते चंद्रा कोचर को छोड़ना पड़ा था पद
  • आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ थी चंद्रा कोचर

सीबीआई ने सोमवार को वीडियोकोन के वेणुगोपाल धूत को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी हुई है। सीबीआई इससे पूर्व बैंक की पूर्व सीईओ चंद्रा कोचर व उसके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर चुकी है। चंद्रा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वीडियोकान समूह को 3250 करोड़ रुपये ऋण दिलाने में मदद की की थी। यह मामला 2018 का है।

दरअसल, एक शिकायत पर इस बैंक घोटाले की जांच पड़ताल शुरू की गई थी। उस वक्त चंद्रा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ थी। जांच पड़ताल हुई और गंभीर आरोपों की आंच चंद्रा कोचर पर आई तो उन्हें बैंक का सीईओ पद छोड़ना पड़ा था। आरोप है कि वीडियोकॉन के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत ने 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन समूह को ऋण मिलने के बाद कथित तौर पर न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड (NRPL) में करोड़ों रुपये का निवेश किया। इस फर्म को धूत ने ICICI से ऋण मिलने के छह माह बाद चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर शुरू किया था।

 जनवरी 2019 को सीबीआई ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत पर आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से संबंधित  धाराओं में मामला दर्ज किया था। फरवरी 2019 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। आज इसी क्रम में वेणुगोपाल की गिरफ्तारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *