यूपी पुलिस का वीडियो वायरल, बंदूक में नही डाल पाई गोली
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

यूपी पुलिस का वीडियो वायरल, बंदूक में नही डाल पाई गोली

Spread the love
130 Views
  • यूपी की ठायं ठायं पुलिस में नही हुआ कोई सुधार
  • यूपी पुलिस को बंदूक में गोलियां डालनी नही आती
  • DIG के निरीक्षण के दौरान खुली यूपी पुलिस की पोल
  • यूपी पुलिस बुलडोजर चलाने में हीरो, गोली चलाने में जीरो

चार साल पहले उत्तर प्रदेश की जो पुलिस बदमाशों को डराने के लिये मुंह से ठायं ठायं की आवाज निकाल रही थी, उसमें अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। संतकबीरनगर में डीआईजी के निरीक्षण के दौरान जो नजारा सामने आया उससे तो कम से कम न सिर्फ यह साबित हो रहा है बल्कि विपक्ष को भी योगी सरकार पर हमलावर होने का पूरा मौका मिल गया है। संतकबीरनगर में दरोगा बंदूक में आगे से गोली डालते नजर रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि बंदूक में गोली कहां से भरी जाती है। इतना ही नहीं एक दरोगा गोली डालने के लिये पिस्टल न खोल पाने पर पसीना पसीना होता नजर आया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब कटाक्ष किये जा रहे हैं कि योगी सरकार की पुलिस बुलडोजर चलाने में तो हीरो है लेकिन गोली भरने में जीरो।

आइये पहले देखते हैं चार साल  पहले की वह तस्वीर जिसमें बदमाशों को पकड़ने गयी पुलिस मुंह से ठांय ठांय करती नजर आ रही है। वह यह मान रही थी कि मुंह से ठांय ठांय की आवाज सुनकर बदमाश घबरा जायेंगे , बदमाशों को यहीं लगेगा कि चारों तरफ से वास्तव में फायरिंग हो रही है। इस घटना ने यूपी पुलिस की खासी फजीयत की थी।
अब बात करते हैं यूपी के संतकबीरनगर जिले की। यहां डीआईजी बस्ती आरके भारद्वाज ने मंगलवार को कोतवाली का भी निरीक्षण किया था। यहां पुलिस की जमकर पोल खुल गयी। देखिये वह वायरल वीडियो जिसमें दरोगा बंदूक में आगे से गोली भरते नजर आ रहा है। पीछे खड़े बाकी दरोगा.. कोई अपना सिर पीटता नजर आ रहा है तो कोई मंद मंद मुस्करा रहा है। देखिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *