फ्लाइट में भारतीयों का मार पिटाई करते विडियो वायरल
- फ्लाइट में भारतीयों में फाइट
- बैंकॉक से आ रही थी फ्लाइट
- दो भारतीयों में मार धाड़
- हुई थप्पड़ों की बरसात, देखिए वायरल वीडियो
बैंकॉक से भारत आ रही फ्लाइट में भारतीयों का फाइट करते हुए विडियो वायरल।
दरअसल मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हुआ था। खास बात ये है लड़ने वाले दोनो यात्री भारत के हैं। एक यात्री ने दूसरे यात्री पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। दो युवकों के इस विवाद से पूरी फ्लाइट में अफरा तफरी मच गई। प्लेन में बैठे बाकी यात्री भी पहले वाले वाले यात्री की तरफ से ही बोलते नजर आ रहे थे। देखिए यह वायरल वीडियो