वेकेटेश्वरा व हार्पर एडम्स करेगा ज्वाइंट कैंम्पस स्थापित, बनी सहमति
उत्तर प्रदेश मेरठ

वेकेटेश्वरा व हार्पर एडम्स करेगा ज्वाइंट कैंम्पस स्थापित, बनी सहमति

Spread the love
33 Views

वेंकेटेश्वरा का यू.के. की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ‘हार्पर एडम्स’ के साथ एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, हैल्थ केयर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए भारत में ‘संयुक्त परिसर’ (ज्वाइंट कैम्पस) स्थापित करने पर सहमति हो गयी है। वेंकेटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि और ‘हार्पर एडम्स’ के वाईस चांसलर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. (डा.) केन स्लोएन ने वेंकेटेश्वरा के मेरठ एवं गजरौला परिसर में ‘ज्वाइंट कैम्पस’ स्थापित करने के सहमति पत्र को एक- दूसरे के साथ शेयर किया |

सोमवार शाम नयी दिल्ली के होटल ताज मानसिंह में आयोजित ‘संयुक्त परिसर स्थापना सेरेमनी’ समारोह में संस्थापक अध्यक्ष ने प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी एवं सीईओ व कुलपति के साथ मिलकर प्रो. केन को बुके, भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तम्भ भेंट कर परम्परागत तरीके से किया स्वागत  किया।


श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि डा. राजीव त्यागी ने बताया कि ‘सहमति पत्र’ के आदान-प्रदान के बाद जल्द ही कुछ ‘वैधानिक / कानूनी औपचारिकताएं’ (लीगल फार्मैलिटीज) पूरी करने के बाद ‘हार्पर एडम्स’ का एक ‘संयुक्त परिसर’ वेंकेटेश्वरा में शुरू हो जायेगा |
अपने सम्बोधन में ‘हार्पर एडम्स’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं वीसी प्रो. केन स्लोएन ने कहा कि एजुकेशन सेक्टर में भारत विश्व में सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ देश है | इन्हीं संभावनाओं के कारण यहां अब यू.के. / यू.एस. के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय भी अपने परिसर स्थापित करना चाहते है |  इसी क्रम में हम भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक समूह वेंकेटेश्वरा के साथ मिलकर इण्डिया में अपना ‘संयुक्त परिसर’ स्थापित करने जा रहे है | दोनों देशों के संस्थानों के बीच कुछ ‘लीगल प्रक्रियाएं’ पूर्ण होने पर जल्द ही वेंकेटेश्वरा में नये संयुक्त विदेशी परिसर की स्थापना का काम शुरू हो जायेगा |
संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि वेंकेटेश्वरा का यू.के. की प्राचीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक ‘हार्पर एडम्स’ यूनिवर्सिटी के साथ जुड़ना शैक्षणिक दिशा में एक शानदार पहल होगी | हम अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एक स्थायी एवं सुरक्षित कैरियर देने के लिए दृढ़ संकल्पित है | इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय, डा. राजेश सिंह मेरठ परिसर से डा. प्रताप, बालाजी मयप्पन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे |

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/