वर्द्धमान एकेडमी मेरठ अल्पसंख्यक संस्थान घोषित
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

वर्द्धमान एकेडमी मेरठ अल्पसंख्यक संस्थान घोषित

91 Views

आज राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्था, भारत सरकार,नई दिल्ली द्वारा मेरठ के प्रसिद्ध विद्यालय वर्धमान एकेडमी को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित कर दिया गया। इसका प्रमाण पत्र खुद संस्था आयोग के चेयरमैन जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन ने संस्था के कार्यकारिणी सदस्य संजय जैन को नई दिल्ली में प्रदान किया व वर्धमान एकेडमी को नगर की प्रथम अल्पसंख्यक संस्थान बनने पर बधाई भी दी।

वर्धमान एकेडमी के सचिव अतुल कुमार जैन सर्राफ के निर्देशन में स्थापित एक और आयाम में आज राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्था द्वारा वर्धमान एकेडमी,वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड एंव वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन गंगा नगर मेरठ को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित किया गया। इस सुनहरे मौके पर संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन एवं सचिव अतुल कुमार जैन सर्राफ ने कहा कि इस कार्य को कराने में उनके कर्मठ एवं संस्था के लिए समर्पित संजय जैन धम्मो ने जो प्रयास किए हैं वह अस्मरणीय है,  इसके लिए वो बधाई के पात्र है। आज वर्धमान एकेडमी मेरठ महानगर की प्रथम जैन अल्पसंख्यक संस्था बन गई है एंव हमेशा की तरह ही बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं उनको अल्प शुल्क पर उच्चतम शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *