22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी व्यापक रूप लेती जा रही हैं। यूपी के साथ ही उत्तराखंड में भी इसकी तैयारी तेज हैं। योगी सरकार के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी 22 जनवरी को प्रदेश की सभी शराब की दुकाने बंद रखने का निर्देश जारी किया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आदेश जारी किया गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 22 जनवरी 2024 को प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रखने का निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि 22 जनवरी को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें, बार एवं डिपार्टमेंटल स्टोर आदि मदिरा उपभोग से संबंधित समस्त अनुज्ञापन कार्य अवधि तक बंद रहेंगे।
सीएम ने आदेश में कहा है कि इस बंदी के लिए कोई लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा। यानी 22 जनवरी को उत्तराखंड में ड्राई डे रहेगा। सीएम धामी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश किया गया है कि उक्त आदेश का पालन कराया जाए।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/