यूपी में अधिकतम स्लैब सीमा को कम करके नई बिजली दरें लागू, 2.40 करोड़ लोगों को फायदा
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने साल 2022-23 के बिजली के नए टैरिफ की घोषणा कर दी है। उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने सात रूपये का स्लैब वापस ले लिया है। वहीं ग्रेटर नोएडा में बिजली दरों में करीब दस फीसदी की कमी की गई है। घरेलू बिजली की अधिकतम दर साढ़े छह रूपये प्रति यूनिट होगी।
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने इस साल बिजली दरों में वृद्धि न करने का फैसला किया है। आयोग ने अधिकतम स्लैब सीमा को भी कम कर दिया है। सरकार के इस फैसले का फायदा प्रदेश के ढाई करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। यूपी में बिजली की दरों और यूनिट रेंज में बदलाव किया गया। अधिकतम स्लैब सीमा को कम करके नई बिजली दरें लागू की गईं है।
इसके मुताबिक एक से 150 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए प्रति यूनिट बिजली, 301 से 500 यूनिट तक 6.50 रुपए प्रति यूनिट बिजली जबकि 501 यूनिट से ऊपर 7 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर लागू होगी। पहले एक से 150 और 151 से 300 यूनिट के स्लैब से बिजली बिल के रेट तय किये गए थे। अब एक से 100, 100 से 150 और 151 से 300 यूनिट कर दिया गया है। औसत 50 पैसे प्रति यूनिट का फ़ायदा उपभोगता को मिलेगा। इसके अलावा शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3 रुपये के हिसाब से बिल देना होगा।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/