सगाई के लिये जा रहे प्रेमी के घर युवती का हंगामा, जमकर मारपीट
- मेरठ के सतवई गांव का है यह मामला
- रिंकू की सगाई लेकर जा रहे थे परिजन
- युवती ने किसी और से सगाई का किया विरोध
- युवती के भाई ने मार मार कर अधमरा किया
सगाई लेकर जा रहे प्रेमी के घर पहुंचकर युवती ने भारी हंगामा किया। वह किसी और युवती से सगाई कराने का विरोध कर रही थी। हंगामे की सूचना पाकर युवक के घर युवती के भाई ने युवती को गिरा गिरा का पीटा। वहीं प्रेमी के परिजन भी बराबर यह कहते सुने गये कि इसका जो करना है अपने घर जाकर करो। इस दौरान वीडियो बनाये जाने का भी भाई ने विरोध किया, इसे लेकर हलकी मारपीट भी हुई। युवती को गंभीर हालात में मेरठ रैफर किया गया है।
यह मामला रोहटा क्षेत्र के गांव सतवई का है। यहां रिंकू उर्फ छोटा की सगाई जाने की तैयारी चल रही थी। तभी पड़ोसी युवती वहां पहुंची और पिछले आठ साल से अफेयर होने का हवाला देते हुए इस सगाई का विरोध किया। इस मौके पर बनायी गयी वीडियो भी किसी ने वायरल कर दी।
( विस्तार से देखिये 👇)