इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, कई छात्र घायल , सुरक्षा गार्ड पर चली गोली
UP की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भारी बवाल की खबरे हैं । जिसमे 6 से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं। साथ ही सुरक्षा गार्ड पर गोली चलाने का आरोप लगा है। इस हमले के घटना में पूर्व छात्र विवेकानंद पाठक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। बवाल के बाद से ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस मौजूद है।प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सोमवार को भारी बवाल में आधा दर्जन छात्र घायल हैं। झगड़ा छात्रों और गार्डों के बीच हुआ जिसमे जमकर पत्थरबाजी हुई। वहीं छात्रों ने सुरक्षा गार्ड पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। यूनिवर्सिटी के इस बवाल के पूर्व छात्र विवेकानंद पाठक समेत कई छात्र घायल हो गए हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।
रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था, इसी दौरान छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच बवाल हो गया। बवाल इतना बढ़ गया कि नौबत ईंट-पत्थर चलने तक आ गई है। छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़ तो की ही साथ ही कुछ गाड़ियों में आग लगाकर खाक कर दिया।छात्र ने यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों पर फायरिंग का आरोप लगाते हैव यूनिवर्सिटी कैंपस में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ईंट-पत्थर चला रहे छात्रों पर काबू पाने की लगातार कोशिश रही थी बावजूद इसके अभी भी यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ छात्र तोड़फोड़ कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी में छात्र संघ बहाली की मांग कर रहे हैं छात्र। गुस्साई छात्रों ने छुट्टी का दिन होने के बावजूद छात्र संघ भवन पर बंद ताले को खोलने की कोशिश की। जिसपर यूनिवर्सिटी में तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की उसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया।पुलिस ने जानकारी दी कि , ‘पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक कार से यूनिवर्सिटी के अंदर जा रहे थे, जिन्हें यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया। जिसके बाद विवेकानंद ने सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मार दिया। जिससे मौके पर मौजूद सभी सिक्योरिटी गार्डों ने विवेकानंद को मारा पीटा। उसके बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करने शुरू कर दी। जिसके पलटवार में सिक्योरिटी गार्ड द्वारा फायरिंग की गई।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/