एमडीए के भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी की सभा से पूर्व हंगामा
उत्तर प्रदेश मेरठ

एमडीए के भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी की सभा से पूर्व हंगामा

109 Views
  • मेरठ के भामाशाह पार्क में हुआ प्रबुद्धजन सम्मेलन
  • योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मेलन को संबोधित
  • एमडीए की शिकायतों का पुलिंदा योगी को देना चाहती थी महिला
  • पुलिस ने जबरन महिला को सभा स्थल से बाहर किया, हंगामा
मेरठ विकास प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आज कुछ महिलाओं ने भामाशाह पार्क में हंगामा किया। ये महिलाएं प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करने आये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी लेकिन पुलिस ने रोक दिया। महिला पुलिस बल की मदद से महिला को सभा से अलग कर दिया गया। महिला लगातार चिल्ला रही थी यदि उसे यहां नहीं मिलने दिया गया तो वह लखनऊ जाकर अपने राजा से मुलाकात करेंगी।
हंगामे का नेतृत्व कर रही मेरठ माधवपुरम सेक्टर तीन  निवासी सिमरन मनीष गोस्वामी लगातार वह पोस्टर हवा में लहा  रही थी जिस पर लिखा था कि मुख्यमंत्री स्पष्ट कीजिये कि कितने गज के मकान बनाने पर नक्शा बनवाना जरूरी नहीं हैं। मेरठ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार चरम पर है। वहां बिना घूस दिये कोई काम नहीं होता है।
https://youtu.be/ASzp2ZCJzRM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *