यूपीएफसी की अधिकारी कुसुम लता रिश्वत लेते गिरफ्तार
120 Views
-
भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है यूपीएफसी का कार्यालय
-
लैंड यूज के पेपर की एवज में मांगे गये दस हजार
-
चमोली की जमीन पर काबिज होने के लगा रहे चक्कर
-
शिकायतकर्ता राजेंद्र ने लिया एंटी करप्शन विभाग का सहारा
-
टीम ने कुसुमलता को आठ हजार रू.लेते किया गिरफ्तारभ्रष्टाचार का केंद्र बने यूपीएफसी के मेरठ कार्यालय में आज एंटी करप्शन विभाग ने रिश्वत लेते हुए ब्रांच मैनेजर कुसुम लता को गिरफ्तार कर लिया। कुसुम लता की यह गिरफ्तारी आठ हजार रुपये रंगे हाथ लेते हुए की गई है। आरोप है कि चमोली में विभाग से ली गई जमीन संबंधी एक पेपर के लिए राजेंद्र प्रसाद सेमवाल को बराबर टहलाया जा रहा था। बाद में दस हजार रुपये पेपर की कापी देने की एवज में मांगे गये थे। परेशान होकर राजेंद्र सेमवाल ने एंटी करप्शन विभाग से संपर्क किया। विभाग ने आठ हजार रुपये लेते हुए कुसुम लता को गिरफ्तार कर लिया। राजेंद्र सेमवाल ने खुला आरोप लगाया है कि यूपीएफसी में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है। विभाग से खरीदी गई जमीन पर काबिज होने के लिये अभी तक वह बीस से पच्चीस लाख रुपये अतिरिक्त खर्च कर चुके हैं। कुसुमलता को मेरठ के सिविल लाइन थाने लाया गया है।